17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों से गायब बच्ची की बरामदगी नहीं, ग्रामीणों ने जाम की सड़क, हंगामा

चांदी थाना के ढुलमुल रवैये से गुस्साये ग्रामीणों ने जाम किया स्टेट हाइवे

कोईलवर

. चांदी थाना क्षेत्र के भदवर निवासी करीमन यादव की नौ वर्षीया पुत्री शिवानी के गुमशुदगी के पांच दिन बाद भी सुराग नहीं मिलने के बाद मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फुट गया. आक्रोशित ग्रामीण ने मंगलवार को सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे को भदवर में जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि नौ तारीख से गायब बच्ची के सकुशल बरामदगी को लेकर प्रशासन सुस्त है. इस वजह से पांच दिनों के बाद भी गायब बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया. इधर मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा तीन घंटे तक जाम की वजह से प्रशासन के पसीने छूट गये. जाम स्थल पर सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह के साथ चांदी कोईलवर और गीधा थाने की पुलिस डटी रही. आखिरकार शाम तीन बजे सदर एसडीपीओ-2 द्वारा बच्ची के सकुशल बरामदगी के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. घर से ट्यूशन के लिए निकली थी बच्ची : परिजनों ने बताया कि 09 अगस्त की शाम तीन बजे शिवानी घर से ट्यूशन के लिए निकली थी. ट्यूशन का समय समाप्त होने के बाद भी जब वह घर नहीं आयी, तो परिजनों ने ट्यूशन में पता किया तो पता चला कि वह आयी ही नहीं थी. इसके बाद परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की. 09 तारीख को पूरी रात खोजबीन के बाद परिजन 10 तारीख को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने चांदी थाना पहुंचे. आवेदन के दो दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, पांच दिन बाद भी सुराग नहीं : परिजनों ने बताया कि शिवानी के गुमशुदगी की सूचना हमलोगों ने चांदी थाने को 10 तारीख को दी थी, लेकिन पुलिस ने मदद करने की बजाय 112 को सूचित करने को कह अपना पल्ला झाड़ लिया. परिजनों द्वारा बार-बार गुहार लगाने के बाद अंततः 12 अगस्त को चांदी थाना ने गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. आवेदन देने और प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब पुलिस बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा पायी तो परिजनों और ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया, जिसके बाद लोगों ने सकड्डी-नासरीगंज पथ को चांदी थाना के भदवर में जाम कर दिया और सड़क और उतर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें