कोईलवर.समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े आवेदनों का निष्पादन इन दिनों एसएसपीएमआइएस ऑनलाइन पोर्टल की धीमी गति के कारण प्रभावित हो रहा है. पिछले 15 दिनों से अधिक समय से वेबसाइट बेहद धीमी गति से काम कर रही है, जिसके कारण कोईलवर प्रखंड में गुरुवार तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित 536 लाभुकों के आवेदन लंबित पड़े हैं. इससे वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मासिक आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहयोग करना है. खासकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अथवा कम आय वाले लोग इस योजना पर निर्भर हैं. चुनाव से ठीक पहले सरकार द्वारा पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया, जिससे यह योजना और अधिक लाभकारी हो गयी. लेकिन, पिछले कई दिनों से विभाग की साइट धीमी गति से काम कर रही है, जिससे कई लाभुक अपना ऑनलाइन आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आवेदन करने आयीं कमला देवी ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से प्रखंड कार्यालय आ रही हैं, लेकिन हर बार यही कहा जाता है कि साइट काम नहीं कर रही है. साइट स्लो रहने के कारण उनका आवेदन आगे नहीं बढ़ पा रहा है. प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े कर्मियों ने बताया कि पहले पेंशन आवेदनों के निष्पादन के लिए ओटीपी जिंब्रा मेल पर आता था, जो शीघ्रता से प्राप्त होता था, लेकिन नये नियम के अनुसार अब ओटीपी प्रखंड विकास पदाधिकारी के लॉगिन पर प्राप्त होता है. इस प्रक्रिया में कार्यपालक सहायक द्वारा बीडीओ से ओटीपी प्राप्त करते-करते काफी देर हो जाती है. वहीं, साइट की धीमी गति के कारण कई बार ओटीपी सबमिट करने से पहले ही टाइम आउट हो जाता है, जिससे आवेदन निष्पादित होने में देरी होती है. लाभुकों ने संबंधित विभाग से तकनीकी समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है, ताकि पात्र लोगों को समय पर पेंशन का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

