आरा.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव में गुरुवार की रात दुकान से अपने बेटों के साथ घर वापस लौट रहे किराना दुकानदार की अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को काफी करीब से दो गोलियां मारी गयी हैं. उसमें एक गोली सीने के बीच एवं दूसरी गोली नाभि के बाएं तरफ लगी है. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे एवं कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पूर्व के जमीन विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव वार्ड नंबर-11 निवासी स्व. केशो सिंह के 65 वर्षीय पुत्र कामेश्वर सिंह उर्फ साधु हैं. जो एक दुकानदार थे. बौलीपुर पर अपनी किराने की दुकान चलाते थे. इधर, मृतक के बेटे सुधन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात उसके पिता कामेश्वर सिंह उर्फ साधु किराना दुकान बंद करने के बाद उसके व उसके भाई सुमंत कुशवाहा के साथ पैदल घर वापस लौट रहे थे. लौटने के क्रम में जब वह घर के करीब पहुंचे, तभी अंधेरे एवं कोहरे का फायदा उठाकर हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए जगदीश अनुमंडलीय अस्पताल सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के बेटे सुदन कुमार ने पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद में अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने की आशंका जतायी है. इसके अलावे सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन कर शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर से एक भी बुलेट नहीं पाया गया है. गठित टीम में ऑनड्यूटी चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार, डॉ प्रमोद कुमार एवं डॉ आरएन यादव शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पट्टीदार द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को उनके हिस्से की जमीन बेची गयी थी. उनके पट्टीदार द्वारा गांव के जिस व्यक्ति को जमीन बेची गयी थी. उस पर कामेश्वर सिंह उर्फ साधु जी के द्वारा केस किया गया था और 12 साल से वह उस केस को लड़ रहे थे. उसी विवाद के कारण उनकी हत्या करने की बात सामने आ रही है. वहीं जगदीशपुर थानाध्यक्ष सुशांत ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया था और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्रित कर ले गयी है. प्रथम दृष्टया पूर्व के जमीन विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है. हालांकि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी बिंदा देवी व तीन पुत्र श्यामबाबू सिंह, सुधन कुमार, सुमंत कुशवाहा एवं एक पुत्री है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी बिंदा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

