22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पहुंचे आरा, पुण्यतिथि में लिया भाग

भोजपुर में राजद सुप्रीमो लालू यादव के स्वागत के लिए गौंड और लौंडा नाच का आयोजन किया गया.

आरा. भोजपुर में राजद सुप्रीमो लालू यादव के स्वागत के लिए गौंड और लौंडा नाच का आयोजन किया गया. पुराने अंदाज में वैनिटी वैन में बैठ राजद सुप्रीमो लालू यादव लगभग एक घंटा तक लौंडा नाच का लुत्फ उठाते रहे. बता दें कि राजद विधायक के ससुर और पूर्व विधायक के पिता के पुण्यतिथि में लालू प्रसाद यादव शामिल होने वैनिटी वैन से आये. इस दौरान राजद विधायक के आवास पर भोजपुरी की लोक-संस्कृति छाया रंगारंग नजारा देखने को मिला. कई परंपरागत नृत्य और भोजपुरी संस्कृति से जुड़ा कार्यक्रम किया गया. भोजपुर जिले के अगिआंव गांव में शनिवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव यहां पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता स्व. भुनेश्वर सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे हैं. लालू यादव अपने वैनिटी वैन में बैठकर सबसे पहले राजद विधायक के आवास में पहुंचे. लालू यादव के द्वारा विधायक के दिवंगत ससुर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद वो हवन-पूजन में भाग लेंगे. लेकिन इस पुण्यतिथि कार्यक्रम की सबसे खास झलक थी लालू के स्वागत का अंदाज गांव में उनके आगमन पर बैंड-बाजों के साथ लौंडा डांस और परंपरागत गोंड नृत्य का आयोजन किया गया. लौंडा नृत्य कर रहे कलाकारों ने भी जमकर ठुमके लगाए और पूरा गांव उत्सव में डूब गया. लालू यादव का लौंडा नाच से जुड़ाव नया नहीं है. 2023 में राबड़ी आवास पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी वे बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ लौंडा डांस का आनंद ले चुके हैं. सीएम रहते भी वे इस पारंपरिक नृत्य का आनंद लेते रहे हैं. कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. हालांकि इस दौरान हजारों की संख्या में लोग लालू की एक झलक पाने को बेताब दिखे और लालू जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा. सम्भवतः ये पहली बार हुआ जहां लालू यादव वैनिटी वैन में बैठ मंच पर लौंडा नाच का लुत्फ उठा रहे है. संदेश विधायक किरण देवी के बेटा दीपू यादव ने बताया कि लालू यादव हमारे अभिभावक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel