बिहिया.
नगर पंचायत बिहिया में सड़कों व गलियों में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नपं कार्यालय बिहिया द्वारा सोमवार को नगर क्षेत्र में माइकिंग के माध्यम से लोगों को चेतावनी जारी की. माइकिंग के द्वारा पूरे नगर पंचायत में किये गये उद्घोषण में बताया गया कि अतिक्रमणकारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा शीघ्र ही हटाने का कार्य शुरू किया जायेगा.मालूम हो कि डीएम द्वारा जारी किये गये आदेश में बिहिया नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए नपं के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ एक टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा बिहिया चौरास्ता पर भी अतिक्रमण को हटाने के लिए बिहिया सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ टीम का गठन किया गया है. इस टीम के द्वारा एक दिसंबर से सात दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निदेशित किया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने के पश्चात यदि पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू होने को लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

