पीरो.
अनुमंडल पदाधिकारी पीरो द्वारा शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निबटने के लिए यहां अलग-अलग स्थानों से यात्रियों को लानेवाले ऑटो, इ-रिक्सा व दूसरे छोटे वाहनों का पार्किंग स्थान निर्धारित करते हुए शहर में ऐसे वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया है. बावजूद इसके लोहिया चौक, अनुमंडल का पुराना गेट, सब्जी मंडी सहित शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ऑटो व इ-रिक्सा की पार्किंग देखी जा रही है. खासकर लोहिया चौक पर ऑटो और इ-रिक्सा चालक अवैध पार्किंग कर यात्रियों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं. वहीं, आरा के लिए खुलने वाले छोटे वाहन अभी भी लोहिया चौक पर घंटों खड़े होकर यात्रियों को बैठा रहे हैं. बता दें कि दुर्गा पूजा में जगह-जगह बने पंडाल व भीड़ को देखते हुए एसडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने शहर में छोटे यात्री वाहनों की पार्किंग को प्रतिबंधित करते हुए थानाध्यक्ष व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश जारी किया है, लेकिन एसडीओ के आदेश के बावजूद ऑटो-रिक्सा चालक मनमाने ढंग से जहां-तहां वाहनों की पार्किंग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

