आरा.
जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव में गुरुवार की सुबह तेज हवा व बारिश के दौरान ठनका गिरने से खेत में मिर्चा चुनने गयी सगी बहन समेत चार किशोरी घायल हो गई. सभी को इलाज के लिए बड़हरा के मनीछपरा पीएचसी लाया गया. जहां से एक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी हरेंद्र महतो की 16 वर्षीया पुत्री मानसी कुमारी, 12 वर्षीया पुत्री रेखांशी कुमारी व उसी गांव के निवासी रमेश महतो की 15 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी एवं टेंगर बिंद की 13 वर्षीया पुत्री बटरी कुमारी शामिल है. इधर, घायल मानसी कुमारी की मां सोनकेसरी देवी ने बताया कि उनकी बेटी मानसी कुमारी, अपनी बहन रेखांशी कुमारी व गांव की ही बटरी कुमारी एवं पूजा कुमारी के साथ खेत में मिर्चा चुनने गई थी. तभी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. उसी दौरान ठनका गिरने से चारों बेहोश हो गई. उनके बेहोश हो जाने के बाद तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगा. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और सभी को इलाज के लिए मनीछपरा पीएचसी ले आए. मानसी कुमारी को सदर अस्पताल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

