आरा.
जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में 185 पैक्स एवं 06 व्यापार मंडल सहित कुल 191 समितियों का चयन हो चुका है, परंतु अभी तक केवल 05 समितियों को ही कैश क्रेडिट उपलब्ध कराया गया है, जिसके कारण धान खरीद कार्य की गति प्रभावित हो रही है. जिला पदाधिकारी ने संबंधित बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष चयनित समितियों को अविलंब कैश क्रेडिट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही निर्देशित किया गया कि तीन दिनों के अंदर निबंधित राइस मिलों का भौतिक सत्यापन, 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान तथा विगत वर्ष धान विक्रय करने वाले शत-प्रतिशत किसानों का निबंधन सुनिश्चित कराया जाये. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त भोजपुर, अपर समाहर्ता भोजपुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, प्रबंध निदेशक, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक, भोजपुर, सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ, आरा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

