आरा.
जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय कार्यों पर पूर्ण ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया, ताकि जिले में विकास एवं आधारभूत संरचना संबंधी कार्यों की गति सुनिश्चित की जा सके.जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व सेवाओं जैसे परिमार्जन, म्यूटेशन, अभियान बसेरा तथा सार्वजनिक वितरण सेवाओं जैसे राशन, पेंशन, मनरेगा, पीएमएवाइ एवं एलएसबीए से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय पर पूरा किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकासात्मक कार्यों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये. विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लंबित एनओसी को शीघ्र निष्पादित करने हेतु सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया. साथ ही उच्च न्यायालय में विभिन्न विभागों के लंबित एमजेसी एवं सीडब्ल्यूजेसी मामलों में समय पर शपथ-पत्र दाखिल करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने कार्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि सार्वजनिक सड़कों पर अतिक्रमण की नियमित जांच की जाए तथा जहां भी अतिक्रमण पाया जाए, वहां संबंधित व्यक्तियों पर आवश्यकतानुसार जुर्माना लगाया जाये. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर, अपर समाहर्ता भोजपुर, अपर समाहर्ता (आपदा), अपर समाहर्ता (विशेष कार्य), नगर आयुक्त, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

