बिहिया. बिहिया नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए शनिवार को आरा में होने वाली चयन परीक्षा की सभी तैयारियां नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा की मॉनीटरिंग करते हुए नवोदय विद्यालय बिहिया के परीक्षा प्रभारी एवं वरिष्ठ शिक्षक शिवजी पांडेय और पीजीटी शिक्षक तसनीम अली ने बताया कि परीक्षा आरा के चार केंद्रों क्षत्रिया हाइस्कूल, डॉ नेमीचंद्र शास्त्री गर्ल्स हाइस्कूल, जैन स्कूल और राजकीय कन्या प्लस टू हाइस्कूल में आयोजित की जा रही है. भोजपुर जिले के सभी 14 प्रखंडों के कुल 2451 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. क्षत्रिया हाइस्कूल केंद्र पर अगिआंव, आरा, बड़हरा और जगदीशपुर प्रखंड के 850 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. डॉ नेमीचंद्र शास्त्री गर्ल्स हाइस्कूल केंद्र पर कोईलवर, संदेश और शाहपुर प्रखंड के 523 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. जैन स्कूल परीक्षा केंद्र पर बिहिया, चरपोखरी, गड़हनी और सहार प्रखंड के 501 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. वहीं, राजकीय कन्या प्लस टू हाइस्कूल केंद्र पर पीरो, तरारी और उदवंतनगर प्रखंड के 577 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे. तसनीम अली ने बताया कि चयन परीक्षा में शामिल छात्रों में से सफल 80 छात्र-छात्राओं का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया में किया जायेगा. परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं और छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए उचित सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. परीक्षा के दौरान समुचित व्यवस्था और निगरानी के लिए विद्यालय की टीम सतर्क रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

