आरा़ जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोर्चा गांव में शनिवार की सुबह एक गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी़ घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है़ वहीं मृतका के मायकेवालों द्वारा ससुराल वालों पर गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है़ जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोर्चा गांव निवासी राहुल यादव की 24 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी है़ इधर, आयर थाना क्षेत्र के चिरापुर गांव निवासी मृतका मामा विमलेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी भांजी अंजली कुमारी की शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोर्चा गांव निवासी छोटू यादव के पुत्र राहुल यादव से मई 22 में की थी़ उस समय तीन लाख रुपये नगद, एक सोने का चेन उपहार स्वरूप दिया गया था़ शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था़ इसी वर्ष फरवरी माह में जब उन्होंने अपनी दूसरी भांजी निरंजल कुमारी की शादी की है़ उसे उपहार में बाइक दिया था़ इसी बात को लेकर अंजली के ससुराल वाले बुलेट बाइक की मांग करने लगे़ उसे तीन महीना से लगातार पर प्रताड़ित भी किया जा रहा था़ इसकी शिकायत उसने अपने मायके में भी की, लेकिन मायके वाले बुलेट देने में असमर्थता जाता है़ शनिवार की सुबह करीब दस बजे उसकी मां ने फोन किया तो उसके पति द्वारा कहा गया कि वह बाथरूम में गिर गई है और हम लोग उसे पटना लेकर जा रहे हैं. उसकी हालात सीरियस है. जिसके बाद उसकी मां ने इसकी जानकारी उन्हें दी. जब विमलेश कुमार द्वारा उसके पति पर फोन किया गया तो उसने एक घंटे बाद फोन उठा कर कहा कि मैं नहीं पहचानता हूं. उसने बताया कि हम लोग उसे पटना के मीठापुर लेकर आए हैं. जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसकी शव जमीन में पड़ा है और उसके गले पर निशान है. जब परिजन ने पूछा कि जब तबीयत खराब था तो इसके गले पर निशान कैसा है. तभी ससुराल वालों द्वारा हम लोगों के साथ गए लड़की के पिता और रिश्तेदार लोगों को मारपीट पर जख्मी कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ मृतका के मामा विमलेश कुमार ने बुलेट बाइक की मांग को लेकर अपनी भांजी अंजली कुमारी की गला दबाकर हत्या करने एवं पूछताछ करने पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने दो भाई व तीन बहन में बड़ी थी. उसे एक एक वर्ष का पुत्र लड्डू है. वह तीन माह की गर्भवती थी. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां विजयंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

