आरा. नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति तिलक नगर के पास शनिवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति को ऑटो ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घायल की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के हरीजी के हाता निवासी 55 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि प्रमोद कुमार किसी काम से बाजार समिति की ओर जा रहे थे. सड़क पार करने के दौरान अचानक एक तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. घायल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
स्टेट हाइवे पर दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी : सहार.
नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर करवासीन के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को सहार पूर्वी की जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी की गाड़ी से जनसुराज के नेता घनश्याम राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार पहुंचाया. इमादपुर थाना क्षेत्र के विशम्बरपुर निवासी स्व. बबन प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र राजू प्रसाद को शनिवार को सड़क किनारे घायल अवस्था में पाया गया था. सीएचसी में डॉ अंजनी मैहरा ने उसका इलाज किया. घटना की सूचना पर सहार थाने के दारोगा दीपक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. वहीं कोरन डिहरी पंचायत के मुखिया रामसुभग सिंह, सरपंच नीतीश कुमार सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

