आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने बैठक में विभिन्न शहरी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. प्रधानमंत्री आवास योजना,शहरी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बचे हुए सभी पात्र लाभार्थियों को अविलंब योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाए तथा पूर्व में चयनित लाभार्थियों को सभी किस्तों का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने महादलित टोलों में आवास सर्वे कार्य को अविलंब पूर्ण करने तथा संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. स्वच्छ भारत मिशन,शहरी 2.0 और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, कम्पोस्ट प्लांट एवं सैनिटरी लैंडफिल की स्थापना हेतु आवश्यक भूमि का शीघ्र चिन्हांकन कर एनओसी की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. बिहिया नगर पंचायत से संबंधित जलजमाव की समस्या पर ध्यान देते हुए उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, बिहिया को निर्देशित किया कि वे कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर बिहिया चौराहा के पास जलजमाव की समस्या के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएं. इसके अतिरिक्त वीर कुंवर सिंह मैदान के रख-रखाव के लिए वन प्रमंडल को पत्र प्रेषित करने का निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त, भोजपुर प्रभारी पदाधिकारी (विकास शाखा), नगर आयुक्त, नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, बुडको, सहायक अभियंता, बुडको तथा सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है