जगदीशपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में 221 मीटर की लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष रितिक रौशन के द्वारा किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर भोजपुरी सुपर स्टार, गायक सह अभिनेता पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह उपस्थित थी. तिरंगा यात्रा जगदीशपुर बाबू वीर कुंवर सिंह किला मैदान से निकलकर बाजार होते हुए महावीर मंदिर के पास पुष्प वर्षा किया गया. भारत माता और सरस्वती मां के झांकी के साथ इस तिरंगा यात्रा में काफी संख्या मै लोग शामिल थे. अधिक भीड़ युवाओं की रही. कई स्कूल के लड़के और लड़कियां इस तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए. घोड़े और ढ़ोल नगाड़े के साथ तिरंगा यात्रा मे शिक्षक, सामाजिक संगठन के लोग और कई भोजपुरी के कलाकार भी शामिल रहे. वही राष्ट्रीय छात्र शक्ति संगठन अध्यक्ष ने बताया कि हर बार से बेहतर इस बार तिरंगा यात्रा रहा. लोगो में काफी उत्साह रहा अगला बार और बेहतर करने की कोशिश की जाएगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर संगठन के हिमांशु केसरी, रिशु कुमार, मोहित यादव, दीपू कुमार, सुनील डॉक्टर, हिमेश भारती, गोलू कुमार, सागर कुमार, विशाल सिंह, विकास कुमार, मुकेश यादव, मेराज शाह, मोहित कुमार सहित कई लड़कों की मेहनत की लोगो ने सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

