आरा.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में “मशाल ” राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग अंडर-14 व अंडर-16) का शुभारंभ रविवार को खेल भवन सह व्यायामशाला, आरा में भव्य समारोह के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिलों से 684 बालिकाओं ने हिस्सा लिया. आयोजन भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर संपन्न हुआ. उद्घाटन सत्र में कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अनुप्रिया, बाल कल्याण समिति सदस्य मनीष कुमार सिंह, उद्योग पदाधिकारी मधु कुमारी, बिहार एथलेटिक्स उपाध्यक्ष यशवंत सिंह और जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और गुब्बारे उड़ाकर किया गया. शिक्षिका कावेरी और ‘सावित्री श्याम संगीत महाविद्यालय’की छात्राओं श्रिया, वंदना और नंदिनी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया. उद्बोधन में अनुप्रिया ने कहा कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से जिले और राज्य का नाम रोशन करें. प्रतियोगिता का संचालन शिक्षिका विजया श्री और शिक्षक सुनील कुमार पांडे ने किया. बालिकाओं ने “खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार” का नारा लगाकर खेल भावना का परिचय दिया. पहले दिन के परिणामों में अंडर-14 वर्ग में प. चंपारण ने शिवहर को 35-9 से, लखीसराय ने कैमूर को 18-11 से, सहरसा ने नवादा को 35-4 से, बेगूसराय ने समस्तीपुर को 20-5 से और सिवान ने बक्सर को 26-10 से पराजित किया. अंडर-16 वर्ग में प. चंपारण ने शिवहर को 23-22 से, जबकि नवादा ने सहरसा को 35-11 से हराया. यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तीन दिनों तक खेल भवन, आरा में चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

