बिहिया. बिहिया थाना क्षेत्र के बासदेवपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर शनिवार को काम के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जेसीबी चालक की लापरवाही से वृद्ध मजदूर ददन गोड़ के दोनों पैरों की एड़ियां कटकर अलग हो गयीं, जिससे मौके पर ही वह अचेत होकर गिर पड़ा. घायल मजदूर बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव निवासी स्व. नंदकिशोर गोड़ का पुत्र है, जो काफी समय से उक्त भट्ठे पर काम कर रहा था. घटना के बाद भट्ठा संचालक द्वारा उसे तत्काल आरा स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जैसे ही घटना की जानकारी जख्मी के परिजनों को मिली, वे बड़ी संख्या में बासदेवपुर स्थित ईंट भट्ठे पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गयी कि लगने लगा कि आक्रोशित ग्रामीण जेसीबी और भट्ठे के कार्यालय को आग के हवाले कर देंगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिहिया थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया. पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि घायल मजदूर के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है