25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : दलित युवक की हत्या पर जदयू प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से की मुलाकात

प्रखंड क्षेत्र के पठखौली गांव में बुधवार को राकेश कुमार की अपराधियों द्वारा लाठी, डंडा और रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचा और उन्हें सांत्वना दी.

तरारी. प्रखंड क्षेत्र के पठखौली गांव में बुधवार को राकेश कुमार की अपराधियों द्वारा लाठी, डंडा और रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचा और उन्हें सांत्वना दी. श्याम रजक ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाली है.

उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी. साथ ही दोषियों पर स्पीडी ट्रायल के जरिये सख्त कार्रवाई करायी जायेगी, ताकि उन्हें जल्द-से-जल्द कानून सम्मत सजा मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना जातीय विद्वेष की उपज है, जिसमें एक जाति विशेष के अपराधियों ने दलित युवक की हत्या की है. ऐसे मामलों में सरकार सख्ती से पेश आयेगी. मृतक के परिजनों से मिलने वालों में राज्य खाद आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल, जदयू प्रदेश सचिव रामेश्वर रजक, जिला प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी, तरारी प्रखंड अध्यक्ष सुमेर सिंह कुशवाहा, सहार प्रखंड अध्यक्ष फिरोज खातून सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. सभी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

पटखोलिया घटना निंदनीय, स्पीड ट्रायल की मांग

सहार. पटखोलिया से पटना लौटते समय सहार में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पटखोलिया में हुई महादलित की हत्या को बेहद निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने में चौकीदार की संलिप्तता सामने आयी है, जो बेहद चिंताजनक है. रजक ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष फिरोजा खातून के आवास पर पत्रकारों से कहा कि पटखोलिया में हत्या उन्हीं लोगों ने की है जिन्होंने कुछ साल पहले अगिआंव में नट समुदाय की पीट-पीटकर हत्या की थी. इससे इलाके में भय का माहौल है. उन्होंने डीएम और एसपी से गांव में पुलिस कैंप की व्यवस्था कराने की मांग की, ताकि ग्रामीणों में सुरक्षा का भाव बना रहे. साथ ही, उन्होंने मामले में स्पीड ट्रायल की भी मांग की. मौके पर जदयू के कई प्रदेश और स्थानीय नेता मौजूद थे.

विधायक ने परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा

तरारी. तरारी प्रखंड के बसौरी पंचायत अंतर्गत पठखौली गांव में बुधवार की रात राकेश कुमार की अपराधियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के पीछे 13 मई को मृतक की चचेरी बहन की शादी में नाच के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा बारातियों से की गयी बदसलूकी का विरोध बताया जा रहा है. विरोध का खामियाजा राकेश कुमार को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की रात तरारी विधायक विशाल प्रशांत पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का हर व्यक्ति उनके परिवार जैसा है और ऐसे दुख की घड़ी में साथ खड़ा रहना उनका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. इस मौके पर सिकरहटा मंडल अध्यक्ष अंकित सिंह चंद्रवंशी, तरारी मंडल अध्यक्ष अभय सिंह, रजनीश मिश्रा, शशि ठाकुर, अंजनी ठाकुर, राजेश गुप्ता, पवन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel