Bhojpuri News : जदयू ने धूमधाम से मनायी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

जदयू भोजपुर की ओर से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के अवसर पर नागरी प्रचारणी सभागार में समारोहपूर्वक जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
आरा. जदयू भोजपुर की ओर से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के अवसर पर नागरी प्रचारणी सभागार में समारोहपूर्वक जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष भीम सिंह पटेल ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री जमा खान, पूर्व मंत्री सह विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा एवं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय, समानता और गरीबों के हक की लड़ाई के प्रतीक थे. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और उन्हें आत्मसात करने की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, रामनाथ ठाकुर, जिला प्रभारी राज किशोर दांगी, प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय, प्रदेश सचिव अंजनी कुमार सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी, कामेश्वर कुशवाहा, भोला शंकर पाल, अक्षयबार चंद्रवंशी, अवधेश राम, हीरालाल गुप्ता और मायाशंकर चंद्रवंशी सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में जदयू के शंभु प्रसाद सोनी, प्रियांशु कुशवाहा, अनूप पटेल, फिरोजा खातून, राधा सिंह, असगर अली, मुराद आलम, प्रीतम कुशवाहा, अमरीश तोमर, अक्षय लाल चौधरी, जयशंकर कुशवाहा, अजित मेहता, रविंदर सिंह, अजय कुमार, सुरेंद्र राम, धनजी राम, जितेंद्र रजक समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




