उदवंतनगर.
सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची प्रारूप से हटाये गये मतदाताओं के नाम का सार्वजनिक रूप से प्रकाशन किया गया. कई मतदाता प्रकाशित प्रारूप को देखने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. प्रकाशित प्रारूप सूची में अपना नाम नहीं पाकर एसआइआर कार्य से संतुष्ट दिखे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची सहायक पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि सोमवार को प्रारूप सूची से हटाये गये वोटरों की सूची प्रारूप प्रखंड मुख्यालय में प्रकाशित की जा चुकी है. उदवंतनगर में मतदाताओं की कुल संख्या 121357 है. पहले यह संख्या 132396 थी. 11039 मतदाताओं का नाम एसडी के बाद सूची से हटाया गया, जिसमें मृत मतदाताओं की सं 4433, स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 4099, दोहरी प्रविष्टि 2071 तथा अनुपस्थित 436 है. वैसे मतदाता जिन्हें मतदाता सूची से अपना नाम गलत तरीके से हटाये जाने की आशंकाएं थीं. वे प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप देख कर शंका समाधान कर सकेंगे. सार्वजनिक रूप से प्रकाशित सूची को आप पंचायत भवन अथवा संबंधित मतदान केंद्रों पर देख सकेंगे. सूची में वैसे ही लोगों का नाम है जिनका विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान से पहले मतदाता सूची में नाम था परंतु इस अभियान के तहत उनका नाम कट गया था. वैसे सभी मतदाताओं की सूची विधानसभा व मतदान केंद्र वार कारण सहित यथा मृत, दोहरी प्रविष्टि,स्थाई रूप से स्थानांतरित व अनुपस्थित मतदाताओं की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी के वेव साइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे सभी निर्वाचक जो इस प्रारूप सूची में शामिल नहीं है अपने इपिक संख्या के माध्यम से कारण सहित अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नाम काटे जाने से असंतुष्ट मतदाता आधार कार्ड के साथ दावा आपत्ति कर सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

