पीरो.
बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पंचायतों में संचालित कार्यक्रम ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार की देखरेख में आयोजित इस बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया के अलावा अन्य पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत कर्मी उपस्थित थे.समीक्षा के दौरान बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों को सरपंच संवाद मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण वात्सल्य एजेंसी नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन के श्रीमती प्रतिमा सिंह द्वारा दिया गया. सरपंच संवाद ऐप के माध्यम से संबंधित मुखिया को सरकार के विभिन्न प्रकार की योजनाओं जानकारी दी जायेगी और किये गये कार्यों की जानकारी भी ली जायेगी. समीक्षात्मक बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के इ-रिक्शा, पेडल रिक्शा मरम्मती एवं गांव की साफ सफाई तथा अपशिष्ट परसंस्करण इकाई को क्रियाशील बनाए रखने का निर्देश दिया गया. अपशिष्ट परसंस्करण इकाई में खाद्य निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया गया. पंचायतों में स्वच्छता यूजर चार्ज कलेक्शन की राशि प्रत्येक दिन मानक तय किया गया है. इसे वसूलने हेतु ग्राम पंचायत के मुखिया को रसीद छपवाकर इसे सत्यापित कर स्वच्छता पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिससे कि यूजर चार्ज कलेक्शन में पारदर्शिता बनी रहे. बैठक में मुखिया सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ गुड्डू, दिनेश कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

