19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटकांड में बक्सर के कुख्यात शेरू का भी हाथ

जेल में बंद कुख्यात शेरू बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है

आरा.

तनिष्क शोरूम लूटकांड में बक्सर के कुख्यात शेरू सिंह का भी नाम सामने आ रहा है. हत्या के मामले में जेल में बंद कुख्यात शेरू बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उसे कुछ साल पहले हत्या में सजा भी सुनायी गयी थी. फिलहाल वह एक जेल में बंद है. सूत्रों के अनुसार उसने ही तनिष्क शोरूम लूटकांड के लिए लाइनर को हायर किया था. एसटीएफ के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार लूटकांड में गिरफ्तार लाइनरों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि बक्सर निवासी कुख्यात ने पश्चिम बंगाल के जेल में बंद नालंदा निवासी अंतरराज्यीय सोना लूट के मास्टर माइंड सुबोध सिंह के इशारे पर दोनों लाइनरों को 20 लाख रुपये पर हायर किया गया था. ऐसे में पुलिस बक्सर निवासी कुख्यात और पश्चिम बंगाल के जेल में बंद सोना लूट के मास्टर माइंड सुबोध सिंह के कनेक्शन को खंगालने में जुटी है. एसटीएफ सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार लाइनर सूरज जेल में रहने के दौरान बक्सर निवासी कुख्यात के संपर्क में आया था. जमानत पर आने के बाद ही वह जेल में बंद कुख्यात के संपर्क में था. उसी दौरान कुख्यात द्वारा उसे तनिष्क शोरूम लूट कांड के लिए हायर किया गया था. सूत्रों के अनुसार सूरज ने लूट कांड को अंजाम देने आये अपराधियों को अपने घर में पनाह दी थी. उसके बाद विशाल के साथ सभी द्वारा तनिष्क शोरूम की रेकी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel