आरा.
आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की शाम ट्रक ने महाकुंभ से लौट रहे बाइक सवार दरभंगा निवासी पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा पुत्र जख्मी हो गया, जिसके बाद जख्मी पुत्र का इलाज बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी में कराया गया. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बड़हरा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. जानकारी के अनुसार मृतक दरभंगा जिला के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बिरा गांव निवासी स्व. महावीर महतो का 52 वर्षीय पुत्र राम किशोर महतो है. जबकि जख्मी बाइक चला रहा उनका पुत्र 19 वर्षीय राम कुमार है. राम कुमार ने बताया कि अपने गांव से पांच बाइकों पर 10 लोग सवार होकर रविवार को प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए निकले थे. मंगलवार की शाम सभी लोग बाइक से वापस दरभंगा लौट रहे थे. लौटने के क्रम में वह बाइक चला रहा था एवं उसके पिता राम किशोर महतो पीछे बैठे हुए थे. जैसे ही उनकी बाइक बबुरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठे उसके पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि वह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता देवी, तीन पुत्र श्याम कुमार, दीपक कुमार, राम कुमार व दो पुत्री रंजू कुमारी एवं पूजा कुमारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है