पीरो. मंगलवार की दोपहर नो इंट्री के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए बालू लदे एक ट्रक ने शहर के बिहिया रोड में बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि बाइक सवार गीधा (आरा) निवासी हर्ष कुमार और अमन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति कायम हो गयी. जख्मी युवकों को मौके पर मौजूद लोगों ने पीरो अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आरा रेफर कर दिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक को भी अपने कब्जे में ले लिया है. इधर नो इंट्री को लागू कराने में प्रशासन की लापरवाही से नाराज लोग आक्रोशित हो गये और बिहिया रोड में समाजसेवी सह भाजपा नेता अमित गुप्ता के नेतृत्व में सड़क पर उतर गये. इस कारण करीब एक घंटे तक बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर आवागमन बाधित रहा. इधर जब स्थानीय प्रशासन को लोगों के आक्रोशित होकर सड़क पर उतरने की सूचना मिली तब पीरो थाना की एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रकों से जुर्माने का चालान काटना शुरू किया. काफी समझने बुझाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क पर आवागमन बहाल हुआ.
BREAKING NEWS
बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, जख्मी
बिहिया रोड में हुई घटना, हादसे के बाद लोगों ने जाम की सड़क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement