13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहिया में मुख्यमंत्री ने अरबों रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास

परिभ्रमण यात्रा पर शनिवार को भोजपुर जिले के बिहिया चौरास्ता पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.

बिहिया. परिभ्रमण यात्रा पर शनिवार को भोजपुर जिले के बिहिया चौरास्ता पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे. बिहिया चौरास्ता पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 20 मिनट विलंब से पहुंचे मुख्यमंत्री का भोजपुर डीएम व एसपी ने बुके देकर स्वागत किया, तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट का शिलान्यास रिमोट द्वारा किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आरा शहर के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के बनाये गये मैप समेत अन्य योजनाओं के मैप का निरीक्षण किया. योजनाओं के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री से कड़ी धूप के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर जमीं जीविका दीदीयों का अभिवादन किया और फिर कार में बैठकर सड़क मार्ग से नयका टोला, जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गये. बिहिया चौरास्ता पर मुख्यमंत्री महज छह मिनटों तक रहे. हालांकि इस दौरान उन्होंने उपस्थित भारी भीड़ को कोई भी संबोधन नहीं किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी जिससे विभिन्न दलों के नेताओं समेत मीडिया के लोगों को भी पास जाने को नहीं मिल सका.

हेलीपैड से कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री

बिहिया चौरास्ता से पूरब दोघरा गांव के समीप जियो पेट्रोल पंप के पास बनाये गये हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 12.15 में पहुंचा जहां पहले से मौजूद भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया व एसपी मिस्टर राज ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, शाहाबाद डीआइजी सत्य प्रकाश, जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा मौजूद रहे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों का काफिला सड़क मार्ग से बिहिया चौरास्ता के लिए रवाना हो गया.

सीएम को गुलदस्ता देकर नेताओं ने किया स्वागत

हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के उतरने के बाद जदयू महानगर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार सिंह, अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महासचिव लालमुनी राम, भीम सिंह पटेल, जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य लाल बहादुर महतो, हम सैकुलर के प्रदेश महासचिव रणविजय बहादुर उर्फ बड़क कुशवाहा, भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय समेत अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री को बुके देकर उनका भोजपुर की धरती पर स्वागत किया.

हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं हजारों की संख्या में जीविका दीदीयां

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड से लेकर शिलान्यास कार्यक्रम स्थल तक शाहपुर विधानसभा के बिहिया व शाहपुर प्रखंडों से हजारों की संख्या में आई जीविका दीदियां मौजूद रहीं. चिलचिलाती धूप व गर्मी के बावजूद सुबह से हीं मौजूद जीविका दीदीयां अपने हाथों में धन्यवाद मुख्यमंत्री की तख्तियां लिये हुए मौजूद रहीं. हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने जीविका दीदीयों की तरफ एवं कार्यक्रम स्थल पर भी उनकी तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और फिर निकल गये. बताया जाता है कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 18 बसों द्वारा जीविका दीदियों को कार्यक्रम स्थल पर लाया गया था जिन्हें कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस घर तक छोड़ा गया.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के किये गये थे कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड से बिहिया चौरास्ता स्थित कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के चाक-चौबंद व कड़े इंतजाम किये गये थे. सुरक्षा में भोजपुर जिला के अलावा कैमूर व रोहतास जिला के भी अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड के समीप से गुजर रही बक्सर-आरा एनएच 922 पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था. इसके अलावा बिहिया चौरास्ता पर भी भारी संख्या में मौजूद पुलिस बलों द्वारा बाइक समेत अन्य सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी थी. बिहिया चौरास्ता व बिहिया मेन रोड स्थित दुकानों को भी बंद करवा दिया गया था जिससे लोगों को कठिनाइयां उठानी पड़ी.

मुख्यमंत्री को ज्ञापन नहीं दे पाये सांख्यिकी सेवक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन देने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे दर्जनों सांख्यिकी सेवक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण उन तक नहीं पहुंच पाये. मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने बताया कि पूर्व में त्रिसदस्यीय कमेटी द्वारा किये गये अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री महोदय का प्रकाशन के लिए आदेश लंबित है. इस अनुशंसा को लागू करने का ज्ञापन देने हेतु वे मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे ताकि हजारों सांख्यिकी सेवकों के परिवार की आजीविका चल सके, परंतु सुरक्षा कर्मियों द्वारा नहीं जाने दिया गया. सांख्यिकी सेवकों के दल में मुख्यमंत्री से नहीं मिलने को लेकर निराशा व्याप्त रही. दल में विजय शंकर मिश्रा, उमेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार चौबे, शंकर शर्मा, मुस्लिम अंसारी समेत अन्य शामिल रहे.

अरबों रुपये की योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

योजना का शिलान्यास प्राक्कलित राशि

आरण्य देवी मंदिर आरा से आरा-बक्सर फोरलेन पथ का चौड़ीकरण (भाया आरा सिनहा एवं आरा बड़हरा) 3719.97 लाख

जीरो माइल आरा से पातर तक पथ का चौड़ीकरण कार्य 3389.61 लाख

तरारी के ग्राम देव में सूर्य मंदिर परिसर का विकास कार्य 1400.78 लाख

बामपाली से चंदवा मोड़ होते हुए पकड़ी चौक तक पथ का चौड़ीकरण कार्य 5394.80 लाख

संदेश से अखगांव होते हुए कोईलवर तक नहर बांध पर पथ का निर्माण कार्य 3234.61 लाख

बिहिया चौरास्ता से एनएच 922 तक पथ के चौड़ीकरण कार्य 18.43 करोड़

चंदवा से धरहरा तक आरा शहर सुरक्षा बांध का सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 3130.87 लाख

ओझवलिया पुल से बचरी पुल तक बाइपास निर्माण कार्य 2787.63 लाख

आरा शहर में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आउटफॉल नाला तथा संप हाउस का निर्माण व अतिरिक्त नये संरेखण (न्यू पुलिस लाइन से एमपी बाग नाला मोड़) 8700.27 लाख

आरा रेलवे स्टेशन से जज कोठी मोड़ तक पथ का चौड़ीकरण कार्य 1411.24 लाख

आरा-बक्सर फोरलेन (एनएच-922) से छपरा भाया बबुरा पथ का 4 लेन से 6 लेन में चौड़ीकरण कार्य 10516.13 लाख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel