शाहपुर.
मुहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में विधि एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा शाहपुर थाने में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक का नेतृत्व बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, सीओ रश्मि सागर, इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद एवं थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने किया. अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील की. साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को सूचना देने की बात कही. थाना अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह से सोशल मीडिया पर दूसरे की भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट ना डालें. क्योंकि प्रशासन असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निबटेगी. इसलिए शांति व्यवस्था को बनाये रखना भी हम लोगों की जिम्मेदारी है. अगर किसी तरह की गुप्त सूचना हो तो स्थानीय प्रशासन को दूरभाष पर दी जा सकती है. बैठक के दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष अंकित पांडे, पूर्व मुख्य पार्षद विजय सिंह, मो मुख्तार शाह, अमजद शाह उर्फ मुन्ना, आलमगीर शाह, मो.कादिर शाह द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए. बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी मनजीत अरोरा, पूर्व उपमुख्य पार्षद गुप्तेश्वर साह, शिवप्रसन्न यादव, शिवशंकर सिंह, राजू धानुक, वार्ड पार्षद संजय चौबे, कमलेश कुमार राज, धर्मेंद्र गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है