बिहिया.
बहोरनपुर थाने की पुलिस ने पिछले दिनों कट्टा व शराब जब्ती मामले में फरार अभियुक्त को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित का नाम नीतिश यादव है, जो कि शाहपुर थाना क्षेत्र के लक्षुटोला गांव निवासी केबड़ा पहलवान का पुत्र है. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को उतरप्रदेश से गंगा नदी के रास्ते शराब लेकर आ रहे दो तस्करों को शिवपुर गंगा घाट पर घेरा था, जिसमें से नीतिश यादव फरार हो गया था. जबकि एक तस्कर को 47 पैकेट शराब के साथ पकड़ा गया था. पकड़े गये तस्कर के पास से पुलिस ने एक कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किया था. पकड़े गये तस्कर को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

