11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, हंगामा व रोड जाम

परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने से मौत होने का लगाया आरोपबिहिया थाना क्षेत्र के मेला रोड महावीर स्थान के समय रविवार की देर रात हुई घटना

बिहिया.

बिहिया थाना क्षेत्र के मेला रोड महावीर स्थान स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. वहीं मृतका के परिजन द्वारा निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गलत तरीके से ऑपरेशन करने एवं इलाज में लापरवाही बरतने से मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है.

उधर, प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजनों का आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित परिजनों ने निजी डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर मेला रोड महावीर स्थान स्थित निजी अस्पताल के बाहर प्रसूता के शव को सड़क के बीच खटिया पर शव रख रोड जाम कर दिया. करीब सवा दो घंटे तक सड़क रोड जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना पाकर बिहिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार मृतका बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया मेला रोड निवासी नारायण प्रसाद की 33 वर्षीया पत्नी डिंपल देवी है. इधर, मृतका के पति नारायण प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे उसकी पत्नी ने काॅल कर उसे सूचना दी कि मुझे तेज प्रसव पीड़ा हो रही है. वह अपनी पत्नी को मेला रोड महावीर स्थान स्थित जितेंद्र ठाकुर के निजी क्लिनिक में ले गये. उसने बोला कि मेरा पहले से एक बेटा और एक बेटी है. दोनों नॉर्मल डिलीवरी से है. जिसके बाद डॉक्टर द्वारा मुझे दो घंटे तक टाल-मटोल किया गया. इसके बाद मैं अपनी दुकान लगाने चला गया. इसी बीच रविवार की सुबह करीब 10 बजे उसे फोन कर सूचना दी गयी कि आपको बेटी हुई है. हालांकि उनके द्वारा उसे यह नहीं बताया गया कि वह ऑपरेशन कर हुई है. शाम करीब तीन बजे के आसपास उसकी पत्नी की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी, जिसके बाद निजी अस्पताल के डॉ जितेंद्र ठाकुर द्वारा एंबुलेंस से उसे शहर स्थित निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी उसने बीच रास्ते में रोका और कहा कि तुम्हारी पत्नी को खून की कमी है. इसलिए मैं आरा ले जा रहा हूं ठीक हो जायेगी. इसके बाद निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा पत्नी को धरहरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और भर्ती करने के बाद वह फरार हो गये. रात करीब 11 बजे निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा 16,800 रुपये ऑनलाइन पेमेंट ले लिया गया. इसके बाद उसे बताया गया कि तुम्हारी पत्नी की मौत हो गयी है. वहीं दूसरी तरफ मृतका के पति नारायण प्रसाद ने बिहिया मेला रोड महावीर राजस्थान स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र ठाकुर पर ऑपरेशन ठीक से नहीं करने एवं इलाज में लापरवाही बरतने के कारण पत्नी मौत होने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि जो बच्ची हुई है, जो आइसीयू में भर्ती है. वहीं बिहिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के बाद जब महिला की तबीयत काफी बिगड़ गयी और खून की कमी हो गयी, तो उसे आरा निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे भर्ती नहीं किया गया. तो वे लोग उसे वापस बिहिया ला रहे थे. उसी बीच उसकी मौत हो गयी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्री विद्या लक्ष्मी एवं एक पुत्र पवन है. इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर का बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel