आरा. संत श्री देवराहा शिवनाथ दास महाराज के सान्निध्य में शनिवार को खगड़िया नगर के विद्याधर स्थित छठ्ठूलाल सेवा सदन में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस भव्य शोभायात्रा में मुख्य रथ पर संत श्री देवराहा शिवनाथ दास महाराज विराजमान थे. यह भव्य शोभायात्रा छठ्ठूलाल सेवा सदन से शुरू होकर दान नगर, विद्याधार, बड़ी दुर्गा स्थान, प्रकाश टाकिज, रोड, सेंट्रल बैंक रोड, मील रोड, स्टेशन रोड, बघवा चौक, थाना रोड,मेन रोड,लोहापट्टी रोड, विश्वनाथ गंज स्थित श्रीछठ्ठूलाल सेवा सदन पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गयी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों के स्वागत में जगह -जगह शर्बत, मुरब्बा की भी व्यवस्था की गयी थी. जयश्रीराम,वीर बजरंगी की जय,आज हनुमान जयंती हैं आदि भक्ति गीतों पर श्रद्धालु भक्त हाथों में ध्वज लिए थिरक रहे थे. इसमें बिहार, झारखंड उत्तरप्रदेश प्रदेश सहित अन्य जगहों से सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए. जब शोभायात्रा छठ्ठूलाल सेवा सदन में पहुंच कर जब सभास्थल में तब्दील हुई तो श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए संत श्री देवराहा शिवनाथ दास महाराज ने कहा कि आज हनुमान जयंती हैं. इस दिन महावीर हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, साथ ही साधक को बल-बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को आठ सिद्धियां व नौ निधियां प्राप्त हैं और वह वर्तमान में भी सशरीर धरती पर मौजूद हैं. यदि सच्चे प्रेम भाव से उनका स्मरण किया जाए, तो व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण होता है. इसलिए हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर न केवल घरों में बल्कि देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से वीर बजरंगी की पूजा और शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. इसके बाद श्रद्धालु भक्तों के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ़ किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सदानंद जी, अनिरुद्ध जालान, धुर्व जी, प्रहलाद जी, ललित सिंह, प्राचार्य मोहन जी, देवेश ठाकुर, डाॅ लाल बिहारी गुप्ता, संतोष चौधरी, प्रशांत खंडेलिया, पप्पू जी सहित अन्य श्रद्धालु भक्त लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

