22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : तिरंगा झंडा के निर्माण विषय पर आधारित हैंडलूम प्रतियोगिता आयोजित

मेरा युवा भारत और जन विकास क्रांति के संयुक्त तत्वावधान में हैंडलूम दिवस पर नयका टोला, जगदीशपुर में तिरंगा झंडा निर्माण विषय पर आधारित हैंडलूम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जगदीशपुर. मेरा युवा भारत और जन विकास क्रांति के संयुक्त तत्वावधान में हैंडलूम दिवस पर नयका टोला, जगदीशपुर में तिरंगा झंडा निर्माण विषय पर आधारित हैंडलूम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक बुनकरों को प्रोत्साहित करना, स्थानीय बुनकरों को एक रचनात्मक मंच प्रदान करना तथा युवाओं विशेषकर महिलाओं में स्वदेशी वस्त्रों और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति गर्व और जागरूकता उत्पन्न करना था. प्रतियोगिता में स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने हाथों से बनाये गये हैंडलूम से निर्मित तिरंगा झंडों में विविध पारंपरिक व नवीन डिजाइनों का सुंदर प्रदर्शन किया. निर्णायकों द्वारा कला, प्रस्तुति और राष्ट्रीय भावना के आधार पर तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया. प्रथम पुरस्कार पुनीता कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सुमन कुमारी, तृतीय पुरस्कार रिंकू कुमारी को देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके उत्साह और आत्मविश्वास को और बल मिला. जन विकास क्रांति के महासचिव डॉ हिमराज सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा हैंडलूम केवल वस्त्र नहीं, यह भारत की सांस्कृतिक आत्मा और स्वावलंबन का प्रतीक है. इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल लोककला को जीवित रखती हैं, बल्कि बुनकरों और महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम भी बनाती हैं. कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने यह संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से लोककला, स्वदेशी उत्पादों और ग्राम्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा. इस अवसर पर कुमारी स्नेहा सिंह (प्राचार्या), धनजी कुमार, नाजबुन, दूजा कुमारी, अनूप कुमार, विकास कुमार (स्वयंसेवक, मेरा युवा भारत) सहित सैकड़ों स्थानीय युवा, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और हैंडलूम शिल्पियों को प्रेरणा देने के इस प्रयास को सराहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel