Bihar: बिहार के आरा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां शादी से महज तीन घंटे पहले दूल्हे ने आत्महत्या कर ली. संजीत कुमार, जो पटना के दीघा में कंस्ट्रक्शन साइट पर सुपरवाइजर था, बुधवार को बारात निकलने की तैयारी कर रहा था. उसने न सिर्फ अपने लिए शादी की शॉपिंग की थी, बल्कि होने वाली पत्नी को नए कपड़ों की तस्वीर भी भेजी थी. लेकिन उसी दोपहर उसका शव गांव के पास आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला.
बचपन के दोस्त से हुई आखिरी बातचीत
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव की है. संजीत (30), स्व. भुनेश्वर यादव का छोटा बेटा था. परिजनों के मुताबिक, वह घर से अचानक निकल गया था. उसी समय गांव का एक 9 साल का लड़का आम तोड़ने गया था. वहीं उसकी संजीत से मुलाकात हुई. दोनों ने एक-दूसरे से आम के बहाने बातचीत की, लेकिन जब लड़का कुछ देर के लिए वहां से हटा, संजीत ने फांसी लगा ली. लड़के ने शोर मचाया, तब जाकर लोग मौके पर पहुंचे.
हाथ पर लिखा था दुल्हनिया का नाम
शव की तलाशी लेने पर हाथ पर ‘पूजा’ नाम लिखा मिला, जो कि उसकी होने वाली पत्नी का नाम है. परिवार वालों का कहना है कि सुबह संजीत ने फोन पर अपनी मंगेतर से बात की थी. जो कपड़े खरीदे थे, उनकी तस्वीरें भी भेजी थीं. घर में सभी लोग शादी की रस्में निपटाने और बारात निकलने की तैयारी में जुटे थे.
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
घटना के बाद परिजन उसे तुरंत सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. संजीत तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसकी बहन पूनम देवी और भाई रंजीत कुमार हैं. शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक यह घटना सब कुछ खत्म कर गई.
अब भी रहस्य है मौत की वजह
परिजनों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि सब कुछ सामान्य होते हुए भी संजीत ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया. जिस लड़के ने अंतिम बार उससे बात की थी, वह भी सदमे में है और अब उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.