11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान मुनिसब्रतनाथ मंदिर में शनि अमावस्या का भव्य आयोजन

बड़ी मठिया, महावीर टोला स्थित श्री दिगंबर जैन मुनिसब्रतनाथ मंदिर में शनि अमावस्या का भव्य आयोजन संपन्न हुआ.

आरा. बड़ी मठिया, महावीर टोला स्थित श्री दिगंबर जैन मुनिसब्रतनाथ मंदिर में शनि अमावस्या का भव्य आयोजन संपन्न हुआ. जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर भगवान मुनिसब्रतनाथ मंदिर में पूज्य मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी महाराज के सानिध्य में शनि अमावस्या के उपलक्ष्य में सौभाग्यशाली श्रद्धालुओं के द्वारा शनिवार को प्रातः समय में जिनेन्द्र प्रभु का भक्तिपूर्वक भव्य पंचामृत अभिषेक, मंगल आरती, वृहद शांतिधारा, पूजन किया गया. इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि भगवान का पूजन और दान श्रावक का मुख्य कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि जैन ग्रंथों के अनुसार पूजन करने से आध्यात्मिक लाभ होते हैं.चित्तशुद्धि, भक्ति का संचार और आत्मा का शुद्धिकरण, जिससे कर्मों का नाश होता है और अंततः मोक्ष प्राप्त होता है. पूजन से अज्ञान दूर होता है. ज्ञान और सम्यक दर्शन विकसित होते हैं. सांसारिक इच्छाओं से वैराग्य उत्पन्न होता है. दान देने से आत्म-विकास होता है. व्यक्ति पुण्य अर्जित करता है. स्वर्ग, भोग भूमि की प्राप्ति होती है. सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. दान से दूसरों की मदद होती है. समाज में सकारात्मक बदलाव आता है. अहिंसा के सिद्धांत का पालन होता है.ज्ञान-दान जैसे दान जन्म-जन्मांतर तक साथ रहते हैं. इससे जीवों का कल्याण होता है. मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अंतर्गत श्री मुनिसब्रतनाथ मंदिर उपसमिति के तत्वावधान में भव्य आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम के समापन पर 100 किलो शुद्ध दूध से निर्मित मेवा खीर का प्रसाद वितरण किया गया. इसमें साधर्मी बंधुओं सहित जैनेतर समाज के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.संध्याकालीन कार्यक्रम में 108 दीपकों से भव्य आरती, भजन, भक्ति, श्री मुनिसब्रतनाथ चालीसा का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र किशोर जैन, मिथलेश जैन, रितु जैन, मीनू जैन, प्रतिभा जैन, रौशन जैन, बिमलेश जैन, अनिल जैन, प्रशांत जैन, प्रियेश जैन, मनोज जैन, आकाश जैन, पूर्णिमा जैन, जुली जैन, रेखा जैन, सुधा जैन, ब्र अलका दीदी, ब्र अनीश, सचिन त्यागी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की भूमिका अहम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel