उदवंंतनगर. प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम प्रसाद सिंह की 38वीं पुण्यतिथि गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. राम प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी. समाजसेवी राज नारायण सिंह उर्फ नेताजी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. राम प्रसाद सिंह भगवतीपुर गांव के गौरव थे. उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता की आवाज बुलंद की. उन्हें आंदोलन में भाग लेने के कारण कठोर और सश्रम कारावास भुगतना पड़ा. नेताजी ने बताया कि आज भी इलाके के लोग उनके योगदान को याद कर गर्व महसूस करते हैं और उनके संघर्ष को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं. कार्यक्रम में उदवंंतनगर प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव (पौत्र), बिहारी राम सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

