आरा.
सदर प्रखंड अंतर्गत पिरौटा पंचायत के नागोपुर गांव निवासी शहीद दारोगा मिथलेश कुमार साह की 5वीं पुण्यतिथि पर आरा पुरानी पुलिस लाइन स्थित स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने शहीद दारोगा मिथलेश कुमार साह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में उपस्थित राजद नेता रघुपति यादव ने कहा कि मिथलेश कुमार साह एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी दारोगा थे. अपराधियों के खिलाफ ड्यूटी का निर्वहन करते हुए छपरा जिले के मढ़ौरा में उन्हें षड्यंत्र के तहत गोली मारकर शहीद कर दिया गया. यह न केवल पुलिस विभाग के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति थी. श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने संकल्प लिया कि शहीद मिथलेश कुमार साह की स्मृति को जीवंत रखने के लिए हर वर्ष इस दिन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर उनके पिता दशरथ साह, लालबहादुर साह, उपेंद्र कुमार साह, धर्मेन्द्र कुमार साह शिक्षक, संजय कुमार साह, बबलू कूमार साह, सरोज कुमार साह, मनोज कुमार साह,सोनू कुमार साह,नीरज साह,मनीष,कौशल, हर्षू आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

