सहार. प्रखंड क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया. जहां प्रखंड मुख्यालय पर झंडोत्तोलन प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन सिंह उर्फ गुड्डु सिंह, प्रखंड परिसर में बीडीओ मनोरमा कुमारी, अंचल कचहरी में सीओ राकेश शर्मा, बीआरसी कार्यालय में श्रम परवर्तन पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गौरव, बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी,सहार थाना परिसर में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, चौरी थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकेक कुमार, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा प्रभारी डाक्टर हरीश्चन्द्र चौधरी, प्लस टू उच्च विद्यालय सहार में प्रधानाध्यापक धर्मनाथ प्रसाद ने किया. वहीं बरूही पंचायत भवन में मुखिया आशा देवी, कौरनडिहरी पंचायत में मुखिया राम सुभग सिंह, पेरहाप सामुदायिक भवन पर मुखिया महेन्द्र प्रसाद, गुलजार पुर पंचायत भवन पर मुखिया अनिता देवी, एकवारी पंचायत सरकार भवन पर झंडोत्तोलन मुखिया कुंती देवी, बडकी खडाव पंचायत भवन में मुखिया समरेश सिंह,अंधारी पंचायत भवन में मुखिया सीमा सिंह,सहार भाजपा कार्यालय पर झंडोत्तोलन भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल राय,कृष्णा गोलोब्ल स्कूल राजदेव नगर परिसर पर झंडोत्तोलन डायरेक्टर सतीश शर्मा द्वारा किया गया. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय सहार और मध्य विद्यालय सहार के छात्रों के द्वारा प्रभात फेरी प्रखंड मुख्यालय तक प्रधानाध्यापक धर्मनाथ प्रसाद के नेतृत्व में निकाला गया. जहां छात्र एवं छात्राओं के द्वारा झांकी भी निकली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

