आरा. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई मंदिर के समीप शुक्रवार की देर रात लड़की को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर दी गयी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. उसका इलाज पटना स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी मूल रूप से बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी मनजीत सिंह बताया जा रहा है. जो वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड में रहता है. बताया जाता है कि बुढ़िया माई मंदिर के समीप दो युवकों के बीच एक लड़की को लेकर पहले नोंकझोंक हुई. जिसके बाद एक युवक द्वारा फायरिंग कर दी गयी. इस दौरान दूसरा युवक गोली लगने से जख्मी हो गया. इधर, पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि लड़की को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाला युवक उक्त लड़की का पहला बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. लेकिन कुछ महीनों से उक्त लड़की का जख्मी युवक से संपर्क हुआ था और वह उससे बातचीत कर रही थी. इसी बात को लेकर यह घटना घटी है. हालांकि युवक गोली लगी है या नहीं. इसके अधिकारी पुष्टि नहीं हो पायी है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

