आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार की दोपहर कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है. जिसमें पूर्व मुखिया सहित पांच लाेगों को नामजद तथा अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. जख्मी कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार को वे कांग्रेस कार्यालय में बिहार कांग्रेस पार्टी सह राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव के स्वागत में गये थे. वहां स्वागत के दौरान नारेबाजी हुई. नारेबाजी होने के बाद पूर्व मुखिया सह कांग्रेस कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह, उनके दो पुत्र कर्ण सिंह, छोटू सिंह, केशव प्रसाद सिंह के पुत्र राजा सिंह, उमेश सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह एवं अन्य लोगों के द्वारा उन्हें खींचकर लोहे के रॉड से मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बता दें कि गुरुवार की दोपहर शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह एवं सुनील कुमार सिंह के बीच नारेबाजी के दौरान उपजे विवाद को लेकर नोंकझोंक हुई थी. जिसके बाद उपेंद्र कुमार सिंह व उनके समर्थकों के द्वारा सुनील कुमार सिंह की जमकर पिटाई कर दी गयी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है