आरा.
शहर नवादा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से दस दिन पूर्व लापता युवक के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी लापता युवक की मौसी मीरा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मीरा देवी ने बताया कि अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी लल्लू सिंह की पत्नी उनकी बड़ी बहन सुरसातो देवी का 32 वर्षीय पुत्र रवि कुमार मझौवां गांव उनके घर पर रहकर ही आरा में व्यवसाय करता था. दो माह पूर्व रवि कुमार अपने भाई की शादी को लेकर गांव पर गया था. 19 फरवरी को वह अपनी मौसी मीरा देवी के साथ स्टेशन रोड में मैजिक गाड़ी से उतरा और उन्हें ऑटो पर बैठाकर बोला कि आप घर जाइये मैं आधे-एक घंटे के अंदर आ जाऊंगा. दो घंटे बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उनके द्वारा रवि कुमार के मोबाइल पर कॉल किया गया. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. उनके द्वारा कई बार उसके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ ही आ रहा था. 20 फरवरी को उनके द्वारा अपने सभी नाते-रिश्तेदारों के यहां फोन कर उसके बारे में पूछताछ की गयी तो सभी लोगों ने बताया कि वह किसी भी रिश्तेदार के घर नहीं आया है. जिसके बाद 21 फरवरी को मीरा देवी द्वारा स्थानीय थाने में उसके लापता होने के मामले में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसके बाद परिजन एवं पुलिस द्वारा उसकी लगातार खोज की जा रही थी. खोजबीन के दौरान पुलिस ने स्टेशन रोड एवं आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. लेकिन वह सीसीटीवी फुटेज में कहीं भी नहीं दिखायी दिया. जिसके बाद पुलिस ने एक मार्च को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस उसके खोजबीन करने काफी तेजी कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है