शाहपुर.
शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में स्थित तालाब में ही एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा दिया गया है. तालाब के भीतर शौचालय का निर्माण होने के बाद यह क्षेत्र के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. इसे लोग नगर पंचायत का अनोखा निर्णय बता रहे हैं. क्षेत्र के बुद्धिजीवी बता रहे हैं कि यह निर्णय न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं को भी नजरअंदाज करता है. इसे बनाकर सरकार की धन राशि का बंदरबांट कर दिया गया है. औपचारिक उद्घाटन की राह ताकता यह शौचालय शायद ही कभी उपयोग में लाया जा सकेगा, जिससे निर्माण में खर्च किया गया धन व्यर्थ माना जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

