बिहिया
. बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में शनिवार की शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. घटना में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के बेलवनिया निवासी इस्लाम मियां के पुत्र अब्बास मियां जख्मी हो गया, जिसका इलाज बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. मामले को लेकर दोनों ही पक्षों द्वारा कई लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के अब्बास मियां व इंद्रीश मियां तथा दूसरे पक्ष के पप्पू मियां व मुख्तार मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

