आरा.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर बक्सर जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के महादेवगंज गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्री समेत चार को टक्कर मार दी. हादसे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सोनवर्षा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मेहन टोला का दावां गांव निवासी बीजभार चौधरी, उनकी पत्नी लालसा देवी व दो पुत्री सलोनी कुमारी एवं मुटरी कुमारी शामिल है. इधर बीजभार चौधरी के बड़े भाई मनोहर चौधरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी लालसा देवी व दो पुत्री सलोनी कुमारी एवं मुटरी कुमारी के साथ रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के सेमो डीहरी गांव अपने ससुराल जा रहा था. उसी दौरान महादेवगंज के समीप अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सोनवर्षा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है