तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के रन्नी गांव में रविवार को भक्तिपूर्ण माहौल में मां काली एवं भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के लिए श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ जल यात्रा निकाली. यज्ञ मंडप से करीब छह किलोमीटर की दूरी तय कर श्रद्धालु चंदा बनास नदी के जलाशय पर पहुंचे और जलभरी किये और पुन: यज्ञ मंडल पर कलश को विराजमान किया. श्री-श्री 1008 स्वामी श्रीरंगनाथाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित यह यज्ञ सात दिनों तक चलेगा. 10 मई को भंडारे और पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन हो जायेगा. हरेरामाचार्य जी महाराज, स्वामी केशवानंद जी महाराज, पंडित रितेश जी महाराज के कथा प्रवचन से श्रद्धालु गण ज्ञान प्राप्त करेंगे. जलयात्रा मंडप प्रवेश जलाधिवास और कथा प्रवचन के साथ यह यज्ञ प्रारंभ हो गया. वैदिक मंत्रोच्चार और कथा प्रवचन से गांव का माहौल भक्तिनुमा हो गया है. गांव समेत आसपास के श्रद्धालु भक्तिरस में सराबोर हो रहे हैं. श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ मंडप के परिक्रमा कर आशीर्वाद मांगा जा रहा है. यज्ञ मंडप के इर्द-गिर्द मेला सा नजर होने से बच्चे उत्साहित हैं. यज्ञ को सफल बनाने के लिए गांव के पुरुष और युवक लगे हुए हैं. जलभरी यात्रा में मुख्य रूप से तरारी मध्य जिप सदस्य गिरीश नंदन उर्फ राकेश सिंह, देव पंचायत सरपंच प्रतिनिधि हरेराम पांडेय, देव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अनिल कुमार गुप्ता, जोगी राय, विजेंद्र सिंह, बबलू सिंह, हरेंद्र राय, जितेंद्र राय, राधेश्याम सिंह उर्फ छोटे सिंह, सोनू पांडेय, संटू पांडेय, समाजसेवी बबलू सिंह उर्फ डिम्पल सिंह, प्रियकांत पांडेय और सत्यनारायण राय सहित सैकड़ों लोगो ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

