उदवंतनगर.
प्रखंड के चोराई गांव में पांच मई से 12 मई तक जीयर स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में होनेवाले ज्ञान यज्ञ सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए चोराई काली मंदिर परिसर में एक बैठक की गयी. अध्यक्षता जनेश पांडे ने की. ग्रामीणों ने होनेवाले आयोजन को लेकर आपस में विचार-विमर्श किया तथा यज्ञ समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें यज्ञ समिति से अध्यक्ष के रूप में जनेश पांडे को उपाध्यक्ष के रूप में सम्मि कुमार पांडे को, सचिव रमाशंकर पांडे को तथा उप सचिव वरुण कुमार सिंह को, कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे को तथा उपकोषाध्यक्ष के लिए कृष्ण शर्मा का चयन किया गया. अध्यक्ष जनेश पांडे ने बताया कि स्वामी जी के यज्ञ को लेकर पूरे आसपास के गांवों के लोग काफी उत्साहित हैं. बहुत जल्द स्वामी जी की कुटिया का तथा श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ हेतु मंडप का निर्माण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है