12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 34 केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग की ली गयी परीक्षा

जिले के 34 केंद्र पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को हुई.

आरा. जिले के 34 केंद्र पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को हुई. इस परीक्षा में 70 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गयी. इसके बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल के भीतर जाने की आदेश दी गयी. महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी. सुबह 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित रहा. इसकी वजह से कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी. कई परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक से परीक्षार्थियों की उपस्थिति नहीं बनी इसकी वजह से नाराज परीक्षार्थियों ने हंगामा भी किया. आरवीएस पब्लिक स्कूल के परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में हम लोग की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से नहीं बनायी गयी है. केंद्राधीक्षक से जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक का काम आयोग की तरफ से चयनित एजेंसी करता है. सेंटर का इसमें कोई रोल नहीं होता है. सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे.

इन स्कूल व कॉलेजों को बनाया गया था परीक्षा केंद्र : टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज, मॉडल इंस्टिट्यूट प्लस टू उच्च विद्यालय, अमीरचंद बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली विद्यालय, राजकीय प्लस टू जिला स्कूल, राजकीयकृत श्री जैन कन्या पाठशाला प्लस टू विद्यालय, हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू स्कूल, हर प्रसाद दास जैन कॉलेज, हर प्रसाद दास जैन प्लस टू स्कूल, ज्ञानोदय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, एसबी कॉलेज, आरबीएस पब्लिक स्कूल, एसीबी प्लस टू विद्यालय, महाराजा कॉलेज, श्री साईं इंटरनेशनल स्कूल, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, बीडी पब्लिक स्कूल, एस एन मेमोरियल स्कूल, मानव बैजनाथ उच्च विद्यालय कुल्हड़ियां, राम जानकी उच्च विद्यालय उदवंतनगर, कैथोलिक उच्च विद्यालय, आरएनएस दिल्ली पब्लिक स्कूल, संत जेवियर प्लस टू एकाडमी धोबहा, प्लस टू उच्च विद्यालय करारी, सवारत साहू प्लस टू उच्च विद्यालय जगदीशपुर, एसएस प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय जगदीशपुर, गर्ल्स मिडिल स्कूल बिहिया, पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय बिहिया, कस्तूरबा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, यूनिवर्सल प्लस टू पब्लिक स्कूल बिहिया एवं गोल्डेन एरा इंटरनेशनल स्कूल असनी परीक्षा केंद्र परीक्षा ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel