बिहिया.
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 24 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित होनेवाले नेशनल ताइक्वांडो मीट 2025 में भाग लेने के लिए पटना रीजन अंतर्गत आनेवाले तीन राज्यों के दर्जनों छात्र गुरुवार की शाम नवोदय विद्यालय बिहिया से रवाना हुए. नवोदय विद्यालय के 55 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं सात शिक्षक व कोच का यह दल इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस से शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेगा और फिर वहां से जम्मू पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लेगा. टीम के साथ नवोदय विद्यालय बिहिया की शारीरिक शिक्षक व टीम मैनेजर हेमलता, व राहुल कुमार के अलावा दो स्कॉट व दो कोच बच्चों के साथ रवाना हुए हैं. मालूम हो कि पटना रीजन अंतर्गत आने वाले बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल स्थित नवोदय आते हैं. पटना रीजन स्तर पर ताइक्वांडो खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चयनित छात्रों को बिहिया स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया जिसके बाद वे नेशनल स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जम्मू काश्मीर रवाना किये गये. छात्रों की रवानगी के मौके पर मौजूद नवोदय विद्यालय बिहिया के प्राचार्य प्रभाष चन्द्र राय ने प्रतिभागी छात्रों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें रवाना किया. इस मौके पर जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतोष श्रीवास्तव समेत कई छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

