कोईलवर.
कोईलवर स्थित द्रुत कार्य बल ( रैपिड एक्शन फोर्स) की 114वीं बटालियन ने सिविल पुलिस के साथ मिलकर क्विक रिस्पॉन्स इन क्राइसिस सिचुएशन का सफल आयोजन किया. अभ्यास कार्यक्रम बल के उप कमांडेंट पुनित कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में चांदी थाने के साथ मिलकर किया गया. चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन भी इस दौरान वहां मौजूद रहे. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य द्रुत कार्य बल एवं जिला पुलिस के बीच कानून-व्यवस्था की स्थिति में बेहतर समन्वय स्थापित करना तथा आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था. अभ्यास के दौरान कानून-व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण से जुड़े विभिन्न परिदृश्यों का वास्तविक परिस्थितियों में अनुकरण किया गया, जिसमें संचालनात्मक समन्वय, संचार व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों का मूल्यांकन तथा नागरिकों की सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल पर विशेष बल दिया गया. चांदी पुलिस एवं रैफ के संयुक्त दल ने इस अभ्यास में सक्रिय भागीदारी की, जिससे रैफ एवं सिविल पुलिस के बीच संयुक्त संचालन एवं समन्वय क्षमता को और सुदृढ़ करने में सहायता मिली. यह अभ्यास कानून-व्यवस्था की गंभीर परिस्थितियों में संयुक्त प्रतिक्रिया एवं नियंत्रण स्थापित करने हेतु एक महत्वपूर्ण अभ्यास सिद्ध हुआ. इस दौरान उप कमांडेंट पुनीत ने बताया कि द्रुत कार्य बल द्वारा ऐसे अभ्यास समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं, जिनका उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा के वातावरण को सुदृढ़ करना, नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना बढ़ाना तथा सिविल प्रशासन के साथ संयुक्त संचालन में दक्षता बढ़ाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

