बिहिया.
बिहिया चौरास्ता से बिहटा तक जानेवाली स्टेट हाइवे 102 पर सोमवार को भीषण जाम लगा रहा, जिससे चार किलोमीटर की दूरी तक वाहन जाम में फंसे रहे. जाम में फंसे ट्रक, कार व बस समेत बाइक सवार काफी परेशान नजर आये. जाम के कारण बिहिया चौरास्ता से निकलनेवाले चारों सड़कों के अलावा चौरास्ता से बिहिया ओवरब्रिज के दूसरी तरफ जगदीशपुर पथ पर भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. बताया जाता है कि बिहिया-बिहिया चौरास्ता के बीच ब्रह्मस्थान के पास एवं बिहिया आरओबी के दक्षिणी तरफ दो ट्रकों के खराब हो जाने के कारण जाम लगना बताया जा रहा है. जाम के कारण बिहिया नगर में आरओबी पर भी काफी संख्या में वाहन फंसे रहे जिससे नगर में भी होली की खरीदारी करने निकलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी जो कि देर शाम तक देखी गयी. वहीं जाम की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस इस ओर बेखबर बनी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है