13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे ट्रक से 84 किलो गांजा के साथ चालक गिरफ्तार

ट्रक की गहन तलाशी ली गई तो उसमें आठ अलग अलग पैकेट में गांजा पाया गया.

गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे ट्रक से 84 किलो गांजा के साथ चालक गिरफ्तार जोकीहाट महलगांव थाना पुलिस ने अररिया-पूर्णिया हाइवे पर करियात कैंप के समीप गांजा लदा का एक ट्रक सोमवार को जब्त किया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से दिल्ली जा रही एक ट्रक में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लोड है. इस क्रम में वाहनों की तलाशी के लिए पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ वह करियात कैंप में जुट गये. ट्रक संख्या एचआर 38, जेड 6956 जैसे ही कैंप के निकट से गुजरने लगा पुलिस ने रोकने को कहा. पुलिस को देखते ही चालक ट्रक से उतरकर भागने लगा. जवानों ने खदेड़ कर चालक को पकड़ लिया. ट्रक की गहन तलाशी ली गई तो उसमें आठ अलग अलग पैकेट में गांजा पाया गया. ट्रक सहित गांजा को थाना लाया गया. गांजा को थाना लाकर मापा गया तो कुल वजन 84.822 किलो था. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक आशीष परासर पिता शिवकुमार परासर, ग्राम बिरारी, थाना ईकदिल, जिला इटावा, यूपी का निवासी है. गिरफ्तार चालक ने पुलिस को अहम जानकारी दी है. आवश्यक पूछताछ के बाद चालक को न्यायिक हिरासत में मंगलवार को अररिया भेज दिया गया. पुलिस जब्त गांजा की सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. समाचार लिखें जाने तक प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel