जगदीशपुर.
भाकपा माले कार्यकाल जगदीशपुर से चार श्रम कोड लागू करने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च बाजार होते हुए किला गेट के पास पहुंचा, जहां सभा की गयी. वहीं, चार लेबर कोड की प्रतियां जलायी गयीं. सभा का संचालन इनौस सचिव राजू राम ने किया. सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि नये कोड में मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है. यह पूरी तरह नियोक्ताओं के पक्ष में है और मजदूरों की नौकरी की सुरक्षा को खत्म करता है. हड़ताल के अधिकार पर भारी पाबंदियां लगायी गयी हैं. अब शांतिपूर्ण हड़ताल पर भी दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है. अनुबंध पूरा होते ही बेरोजगारी चरम पर हो जायेगी. ये नये लेबर कोड मजदूर विरोधी, राष्ट्रविरोधी और संविधान की आत्मा के खिलाफ है. इनका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा. मजदूरों के लिए ये काला कानून है. सरकार इसे वापस नहीं लेती, तो पूरे देश भर में आंदोलन होगा. मार्च में भाकपा माले प्रखंड सचिव कमेलश यादव, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य शाहनवाज खान, मुखिया पिंटू प्रसाद, बिनोद कुशवाहा, वीरेंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार, संदीप, साधु जी, बिहारी ठाकुर, गणेश कुशवाहा, पारस जी, विगन, संजय सिंह, जय राम सहित अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

