22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जवइनिया के पुनर्वास के लिए सरकार स्पेशल पैकेज दे : सांसद

सांसद सुदामा प्रसाद मिले जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया से

आरा

. जवइनिया गंगा कटाव पीड़ितों को राहत, पुनर्वास एवं स्पेशल पैकेज की मांग को भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य सांसद सुदामा प्रसाद एवं केंद्रीय कमेटी सदस्य अभ्युदय के नेतृत्व में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया से मिलकर छह सूत्री मांगों को लेकर मांग-पत्र सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 18 जुलाई को गंगा नदी में इस वर्ष शुरू हुए कटाव में शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव के लगभग 350 घर नदी के गोद में समा गये. इस महाविपदा से एक हजार से ज्यादा परिवारों ने अपना सब कुछ खो दिया. सैकड़ों कटाव पीड़ित पिछले ढाई महीने से दामोदरपुर बांध पर प्लास्टिक तान कर सांप-बिच्छुओं के साथ रहने को मजबूर हैं. लगभग डेढ़ हजार बच्चों वाला जवनिया 10 प्लस टू स्कूल भी नदी में समा गया है. इन बच्चों की पढ़ाई ढाई महीने से बंद है. खेती-किसानी, रोजी–रोजगार, सब कुछ ठप है. जानकारी के लिए बलिया जिले का सटे हुए गांव चक्की–नौरंगा भी बुरी तरह प्रभावित हैं. गंभीर कदम नहीं उठाये गये तो आनेवाले समय में पूरा दामोदरपुर पंचायत नदी में समा जायेगा. यह असामान्य स्थिति राहत और पुनर्वास की असामान्य योजना और ईमानदार क्रियान्वयन व निगरानी की मांग करती है. सांसद ने डीएम से कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल आपसे मांग करता है कि कटाव रोकने के लिए बक्सर से कोईलवर तक स्थाई कॉन्क्रीट बांध का निर्माण अविलंब शुरू हो, पूरे कटाव क्षेत्र को खनन मुक्त घोषित किया जाये, कटाव पीड़ितों के संपूर्ण पुनर्वास की समग्र योजना बने और उसे तत्काल लागू किया जाये. सभी विवाहित पीड़ितों को इकाई मानकर 25 लाख रुपये का मुआवजा, जमीन व मकान देने की गारंटी हो. इनके लिए स्कूल, सामुदायिक भवन, पेयजल, बिजली, सड़क व स्वास्थ्य केंद्र के साथ समग्रता में पूरे जवनिया गांव को उपयुक्त भूमि पर नये सिरे से बसाये जाने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा हो. कटाव के पीड़ित परिवार अब भूमिहीन हैं और जीविका खत्म हो गयी है. सभी पीड़ित परिवारों के रोजगार का अविलंब प्रबंध किया जाये. 10 प्लस टू जवइनिया उच्च विद्यालय नये स्कूल भवन के निर्माण तक इन बच्चों को नजदीक के स्कूल में स्थानांतरित किया जाये. पुनर्वास पूरा होने तक सामुदायिक किचेन, बांध पर रह रहे पीड़ितों के लिए बसावट के अंतिम छोर तक सड़क का निर्माण, 24 घंटे पर्याप्त लाइट, पीने के लिए साफ पानी की समुचित व्यवस्था, पर्याप्त शौचालय व मेडिकल टीम की 24×7 व्यवस्था की जाए. उपरोक्त मांगों पर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया से त्वरित कार्रवाई की अपील है. भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व सुदामा प्रसाद, केंद्रीय कमेटी सदस्य अभ्युदय के अलावे नगर सचिव सुधीर कुमार, राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, शाहपुर प्रखंड सचिव हरेंद्र सिंह, जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, जिला कमेटी सदस्य चंदन कुमार, जयशंकर प्रसाद,अशोक गोड़,झक्कड़ बिंद,सियाराम गोंड, विद्यावती देवी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel