21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौनी बाबा घंटाघर के निर्माण को लेकर बैठक

बैठक में घंटाघर समिति एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्य हुए शामिल

आरा.

मौनी बाबा घंटाघर के शीघ्र निर्माण को लेकर घंटाघर समिति एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बाबा पातालेश्वर नाथ महादेव मंदिर में बैठक की गयी. ज्ञात हो कि जर्जर हो रहे घंटाघर निर्माण के लिए तत्कालीन सांसद आरके सिंह द्वारा नये घंटाघर निर्माण का प्रोजेक्ट बनाया गया था, जिसमें तत्कालीन जिलाधिकारी राजकुमार द्वारा प्रशासनिक स्तर से बनाने लिए पास किया गया था.

इसी क्रम में पुराने घंटाघर के वास्तविक ढांचे को डिमोलिस किया गया और वहां पर सांसद एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान के द्वारा भूमि पूजन भी किया गया था. फिर वहां पर शिलान्यास का बोर्ड भी लगाया गया था. उसी समय लोकसभा चुनाव था, चुनाव बाद दो साल बीत जाने के बावजूद भी वहां पर नये घंटाघर के लिए काम नहीं लगाया गया, जिससे हिंदू समाज आक्रोशित हैं तथा अपने धरोहर को खोने से काफी दुखी हैं. बैठक के दौरान आरा नगर निगम के मेयर प्रतिनिधि ललनी जी के वादें पर भी चर्चा हुई. बैठक कमिटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि तत्काल में कमिटी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटाघर के भूमि एरिया का घेराव किया जायेगा. क्योंकि ठेला और दुकान लगाकर उस एरिया को अतिक्रमण किया जा रहा है. अध्यक्षता मोनी बाबा घंटाघर के संचालक राम कुमार पांडे एवं संचालन शत्रुघ्न प्रसाद एवं संतोष कुमार चौरसिया ने किया. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अभिषेक चौरसिया,बजरंग दल के संयोजक अमित पांडे, आर्य समाज के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार,रितेश कुमार, श्री राम सेना से हरि ओम सिंह,निकेश पांडेय,सूरज बाबा,अरुण कुमार,अमन विश्वकर्मा,अभिषेक मिश्र, गोलू तिवारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel